उत्तराखंड विस शीतकालीन सत्र 2021: आज सदन में पेश होगा अनुपूरक बजट, आठ विधेयक पटल पर रखेगी सरकार
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश सरकार शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट 1400 से 1500 करोड़ के बीच हो सकता है। इसके अलावा सरकार उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को समाप्त करने के लिए सदन में विधेयक पेश करेगी।आठ विधेयक पटल पर रखेगी सरकार गुरुवार से शुरू हुए सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सरकार अपना कामकाज निपटाएगी। सदन में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन निरसन विधेयक 2021 समेत आठ विधेयक पटल पर रखेगी। हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को समाप्त करने का निर्णय लिया गया था।इसके अलावा सरकार नजूल भूमि पर फ्री होल्ड का अधिकार देने के लिए भी सदन में बिल पेश करेगी। इस बिल के तहत सरकार नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए नीति को लागू करेगी।
यह भी पढ़ें 👉 राष्ट्रपति का दून दौरा आज: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आई एम ए तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
सदन में पेश होंगे ये विधेयक
– उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन निरसन विधेयक,2021
-उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन विधेयक, उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडली, विकास एवं विनियमन 2021
-आम्रपाली विश्वविद्यालय के विधेयक, 2021
– उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन व्यवस्थापन एवं
निस्तारण विधेयक 2021
-सोसाइटी रजिस्टरीकरण उत्तराखंड संशोधन विधेयक,2021
– उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश) लोक सेवा (अधिकरण ) (संशोधन) विधेयक 2021
-उत्तराखंड सिविल विधि संशोधन विधेयक, 2021
-उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडली, विकास एवं विनियमन पुनर्जीवित विधेयक 2021