उत्तराखंड में 48 सीटों पर जीत रही कांग्रेस: हरदा
देहरादून। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिख रही है। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में जीत की उम्मीद जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है और कांग्रेस करीब 48 सीटों पर जीत रही है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह भी कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होने पर मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। उनका निर्णय सबको स्वीकार्य होगा। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। मतगणना 10 मार्च को होगी।