उत्तराखंड में वायरस का डबल इम्पैक्ट, कोरोना के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट के 85 संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। रविवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के साथ ही ओमिक्रोन वैरीअंट के मरीज आने से हड़कंप मच गया है। वायरस के डबल इंपैक्ट से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। आज कोविड-19 के मामले भले ही कुछ कम हुए हो लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी चिंता का सबब बन गई है। आज प्रदेश में कोरोना के 2682 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना रोगियों की एक्टिव संख्या अब 17223 पहुंच गई है। जबकि 85 ओमिक्रोन संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन वैरीअंट के कुल 93 मामले पाए गए हैं। अब प्रदेश में कुल कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 369954 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 337865 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। 16 जनवरी को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 328 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।

आज आए कोविड-19 के मामले

  • अल्मोड़ा में 74
  • बागेश्वर में 71
  • चमोली में 35
  • देहरादून में 1331
  • हरिद्वार में 351
  • नैनीताल में 188
  • पौड़ी में 159
  • पिथौरागढ़ में 69
  • रुद्रप्रयाग में 13
  • टिहरी में 79
  • ऊधमसिंह नगर में 281
  • उत्तरकाशी में 31
Leave A Reply

Your email address will not be published.