उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 3 हजार पार, राजधानी 1234 मामलों के साथ अब भी अव्वल
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आलम यह है कि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा चिंताजनक स्तर तक जा पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज 3005 नए मामले सामने आए हैं। वही राजधानी देहरादून 1234 कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि पिछले 24 घंटों में दो लोगों की जान गई है। इनमे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में एक और देहरादून गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई। वहीं 977 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 9,936 तक जा पहुंचा है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार को आए कोरोना के आंकड़े
देहरादून जिले में 1224, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी गढ़वाल में 106, उधम सिंह नगर में 399, अल्मोड़ा में 103, उत्तरकाशी में 40, चंपावत में 35, चमोली में 71, पिथौरागढ़ 44, टिहरी में 47 बागेश्वर में 59 और रुद्रप्रयाग में 20 मामले सामने आये हैं।