उत्तराखंड में आज घटे कोरोना मामले, राजधानी सहित 3 जिले अब भी कोरोना के हॉटस्पॉट
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। उत्तराखण्ड में आज 2904 मरीज़ कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 4 लोगो ने उत्तराखण्ड में कोरोना से अपनी जान गवाई है।
आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक कोरोना मरीज़ों में कुछ कमी आई है। आज राजधानी में कोरोना के 1016 मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 6, चंपावत में 30, हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी में 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी गढ़वाल में 85, उधम सिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में कोरोना के मरीज मिले हैं। आज एक्टिव मामलों की संख्या 32880 पहुंच गई है। जबकि 1241 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 46.45% पहुंच गया है।