उत्तराखंड: मायके वालों ने अपनी ही बेटी का किया अपहरण.. मचा हंगामा
अभिज्ञान समाचार/ हरिद्वार। खबर हरिद्वार से है। जहां एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। बाद में पता चला कि अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि युवती के मायकेवालों ने ही किया था। दरअसल युवती ने दूसरे समुदाय के युवक संग शादी कर ली थी। मायके वाले इस बात से नाराज थे। खैर जैसे-तैसे पुलिस ने नव विवाहिता को बरामद कर उसे उसके पति के सुपुर्द कर दिया। मायके वालों को जमकर फटकार भी लगाई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चलिए पूरा मामला बताते हैं। घटना पिरान कलियर थाने के धनौरी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। यहां एक गांव में रहने वाला प्रेमी युगल कुछ दिन पहले फरार हो गया था। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। प्रेमी जोड़े ने शादी करने के बाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। इस बीच दोनों पति-पत्नी के तौर पर कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में रहने लगे.
यह भी पढ़ें 👉 सैनिक धाम की नींव रखने के लिए देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सोमवार को पति-पत्नी और युवक का मौसेरा भाई किसी काम से जमालपुर की ओर गए थे। भनक लगने पर रेलवे फाटक के पास नव विवाहिता के मायके वालों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने नव विवाहिता को पकड़ कर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ धक्कामुक्की की। सरेराह हंगामा होने लगा, लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस को दिनदहाड़े अपहरण की सूचना मिली। हरकत में आई पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और नव विवाहिता को सराय क्षेत्र से बरामद कर लिया। बाद में आरोपियों को जगजीतपुर चौकी लाकर जमकर फटकार लगाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नव विवाहिता के पति ने शिकायत दी है। उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। नव विवाहिता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर पति को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।