उत्तराखंड पुलिस में तबादलों और प्रोमोशन का दौर जारी, अब हुए 10 आईपीएस के तबादले
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बता दें कि शासन की ओर से हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति की गई थी, जिसके बाद इन अधिकारियों को पदोन्नति के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की ओर से इस बाबत आदेश जारी किया गया है।
- अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डॉ. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया है।
- पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया है।
- पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम, दूरसंचार व निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा से पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम व दूरसंचार का प्रभार हटाते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार व सीसीटीएनएस बनाया गया है।
- पुलिस महानिरीक्षक साइबर अपराध एवं एसटीएफ डॉ. वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाया गया है।
- पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना केवल खुराना को पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम।
- पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय व सतर्कता विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक आईआईडी एवं पुलिस दूरसंचार।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक निवेदिता कुकरेती को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था।
- सेनानायक आईआरबी द्वितीय बरिंदरजीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय।
- उपनिदेशक सतर्कता एवं पुलिस अधीक्षक विजिलेंस सेल अमित श्रीवास्तव को सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून बनाया गया है।