उत्तराखंड : क्रिसमस में उठाए बर्फबारी का लुत्फ, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
अभिज्ञान समाचार\देहरादून
बर्फबारी का लुत्फ उठाने की सोच रहे हैं तो अच्छी खबर उत्तराखंड से है। जी हां बता दें कि मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि क्रिसमस पर आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। 24 दिसंबर से मौसम बदलने जा रहा है। इस साल क्रिसमस पर उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों, खासकर यूएसनगर और हरिद्वार में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। दोनों जिलों में कोहरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 22 और 23 दिसंबर को शीतलहर से राहत मिलेगी, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में पाले से मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढे-उत्तराखंड दौरे पर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 23 तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। 24 दिसंबर से बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है। क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर और उसके अगले दिन 26 को भी मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। क्रिसमस के आसपास राज्यभर में बारिश बर्फबारी के आसार हैं।