उत्तराखंड की विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए सीएम ने दी वित्तीय स्वीकृति
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत उत्तराखंड की विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्य स्थानों को जोड़ने वाले सड़क मार्गों पर आवाजाही सुगम एवं सुविधा संपन्न होनी चाहिए। सरकार प्रदेश में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में संपर्क मार्गों को तेजी से सुचारू करने का कार्य तेजी से कर रही है।
इन मार्गों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति
- देहरादून में जोगीवाला – लाडपुर-रायपुर रोड- सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए मानसिंह के निकट तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 77 करोड़ 53 लाख रूपये।
- विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के सरदारनगर- बाजपुर- केशोवाला- कोटाबाग कालाढूंगी राजमार्ग संख्या 61 के किमी० 41 से किमी० 47.800 तक पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य हेतु 20 करोड़ 63 लाख रूपये।
- मरचुला- सराईखेत – बैजरों- पोखरा – सतपुली – बाणघाट – घण्डियाल – कांसखेत पौड़ी राजमार्ग संख्या-32 के कि०मी० 195 से कि०मी० 242 में सुदृढीकरण कार्य हेतु 11 करोड़ 61 लाख रूपये।
- जनपद पौड़ी के वि०ख० रिखणीखाल में स्व० श्री जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के कि०मी० 140 से कि०मी० 189 तक सुदृढीकरण कार्य हेतु 20 करोड़ 20 लाख रूपये।
- कर्णप्रयाग सिमली-ग्वालदम बागेश्वर-चौकोड़ी-थल मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग का सुदृढीकरण हेतु 12 करोड़ 27 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।