उत्तराखंड उमंगोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, गाया ‘बेडू पाको बारामासा’

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। सर्वे ऑडिटोरियम में ओहो रेडियो की ओर से आयोजित उत्तराखंड महोत्सव के अंतर्गत उमन्गोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, जागर गायक प्रीतम भरतवाण और नैननाथ रावत के साथ बेडू पाको बारामासा लोक गीत गाकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों को अपनी बोली भाषा को सम्मान देने के साथ ही उसे ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन के लिए संघर्ष करने वालों को वे नमन करते हैं, उनके संघर्षों का ही परिणाम है कि हमें उत्तराखंड मिला।

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज हित में कार्य करने वाले लोग समाज को जोड़ने का भी कार्य करते हैं। उन्होंने राज्य आंदोलन में सक्रिय रहे सभी आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन को उन्होंने बचपन में करीब से देखा है। लाठी डंडा एवं गोली का सामना कर हमारे लोगों ने राज्य निर्माण की राह बनायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप हम राज्य के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध
है। वे स्वयं दिन रात प्राण, प्रण एवं सच्ची निष्ठा के साथ राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उनका लक्ष्य प्रदेश की 1.25 करोड़ जनता की भलाई के लिये तथा राज्य के चहुंमुखी विकास के लिये कार्य करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.