उत्तराखंड: आज आए कोरोना के 2490 मामले, मौत का आँकड़ा दहाई में, दून में बढ़ गए केस
देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटे जरूर हैं लेकिन कोविड से जान गंवाने वालों का आँकड़ा आज भी दहाई का आँकड़ा छू गए। आज प्रदेश में कोरोना के 2490 मामले सामने आए। जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 72917 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 39632 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज 2320 कोरोना के रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
आज इन अस्पतालों में हुई कोरोना मरीजों की मौत
- दून अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई।
- महंत इंद्रेश अस्पताल में 4 मौत।
- हिमालयन अस्पताल में 3 मरीजों की मौत।
- मैक्स अस्पताल में 1
- विवेकानंद अस्पताल नैनीताल में 1 मरीज ने कोरोना से अपनी जान गवांई।
शनिवार को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में आए कोरोना मामले
- अल्मोड़ा में 127
- बागेश्वर में 93
- चमोली में 118
- चम्पावत में 20
- देहरादून में 1005
- हरिद्वार में 241
- नैनीताल में 222
- पौड़ी में 125
- पिथौरागढ़ में 134
- रुद्रप्रयाग में 186
- टिहरी में 79
- ऊधमसिंह नगर में 108
- उत्तरकाशी में 32