आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित अन्यों पर मुकदमा दर्ज
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित 11 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 बीजेपी अगर टिकट देगी तो बीजेपी में जाऊंगी: सरिता आर्य
आपको बता दें कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद चुनाव आयोग की चौतरफा नजरें राजनेताओं पर टिकी हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ता टीम के प्रभारी कमल भारती की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी शिकायत दर्ज की गई थी। शुक्रवार को इस मामले में उड़नदस्ता टीम की तहरीर पर गोपेश्वर थाने में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित 11 पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।