आज से कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरु
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब देश में booster dose दिए जाने का सिलसिला आज से आरंभ हो गया। आज से उत्तराखंड में इसकी शुरुआत हो गई है। इस दौरान 60 वर्ष की आयु वर्ग के ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण भी किया जायेगा। टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां चाक-चौबंद हैं। बूथों पर 20 % वैक्सीन तीसरी डोज के लिए होगी उपलब्ध। इस कड़ी में Health Worker और Front line worker का टीकाकरण होगा। बता दे कि सूचना के मुताबिक इस डोज को लगाने के लिए उनके पास कोरोना वैक्सीन के नौ महीने पूरे होने वाला सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है। बिना नौ महीने पूरे करने वालों को यह डोज नहीं लगाई जाएगी। हालाँकि अभी यह डोज 60 आयु वर्ग के ऊपर वाले लोगों को लगाई जा रही है।