आज देहरादून पहुंच जनसभा करेंगे पीएम मोदी, 18 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे

  • रैली को संबोधित करने के साथ ही उत्तराखंड को देंगे कई योजनाओं की सौगात
  • 11 योजनाओं का शिलान्यास और 7 पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून आ रहे हैं। यहां वह परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि वह 18 हज़ार करोड़ की विभिन्न अट्ठारह योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे इनमें से 15728 करोड़ लागत की 11 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे जबकि पूरी हो चुकी साथ योजनाओं का वह लोकार्पण करेंगे। उधर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के चलते खासा जोश और उत्साह देखा जा रहा है।

जानिए प्रधानमंत्री का मिनट टु मिनट कार्यक्रम

  • 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा।
  • 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से
    एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।
  • 01:00 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।
  • 01:00 से एक 01:10 बजे तक प्रधानमंत्री प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
  • 01:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे।
  • 01:33 से 01:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम
    योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
  • चुनावी दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़ी
    जनसभा को भी करेंगे संबोधित।
  • 01:40 से 02:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को
    संबोधित करेंगे।
  • 02:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
  • 02:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 02:55 बजे प्रधानमंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफबीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • 03:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे।

प्रधानमंत्री इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

  • दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा। इस एक्सप्रेस-वे के तैयार होने पर दिल्ली से देहरादून की दूरी ढाई घंटे में तय हो सकेगी इससे आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेगी, एक्सप्रेस-वे से अन्य क्षेत्र भी जुड़ेंगे। यह 175 किमी लंबा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (8600 करोड़) की लागत का होगा।
  • दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे हरिद्वार, हलगोवा, बहादराबाद तक जुड़ाव (2082 करोड़)
  • हरिद्वार रिंग रोड: मनोहरपुर से कांगड़ी (1602 करोड़)
  • लक्ष्मणझूला के निकट सेतु निर्माण (69.263 करोड़)
  • देहरादून-पांवटा साहिब (1695 करोड़)
  • नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का चौड़ीकरण (86 करोड़)
  • बदरीनाथ धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (220 करोड़)
  • गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में आधारभूत सुविधाओं का विकास (54 करोड़)
  • हरिद्वार मेडिकल कालेज (538 करोड़)
  • देहरादून में जलापूर्ति, सड़क व ड्रेनेज सिस्टम (724 करोड़)
  • चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून (58 करोड़)

प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (लागत 1777 करोड़)
  • आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट तक सड़क का
    चौड़ीकरण (257.34 करोड़)
  • आल वेदर रोड परियोजना में ब्रह्मपुरी से कौडियाला तक चौड़ीकरण व डक्ट निर्माण (248.22 करोड़)
  • आल वेदर रोड परियोजना के तहत लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र का उपचार (107.68 करोड़)
  • आल वेदर रोड परियोजना में साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग में
    भूस्खलन क्षेत्रों का उपचार (75.9 करोड़)
  • हिमालयन कल्चर सेंटर (67 करोड़)
  • स्टेट आफ आर्ट परफ्यूमरी एंड एरोमा लैबोरेट्री देहरादून (40 करोड़)

शेयर करें!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…