आखिरकार कांग्रेस के हुए हरक, बहू अनुकृति भी पार्टी में शामिल, लैंसडाउन से टिकट तय
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में उलटफेर करने के लिए मशहूर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो गए। कई दिनों से कांग्रेस के दम पर बीजेपी को ठुकरा चुके हरक को आखिरकार कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया इस बार हरक सिंह रावत अकेले कांग्रेस में शामिल नहीं हुए बल्कि उनकी बहू अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत बहू अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। यही नहीं अनुकृति को कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के साथ साथ स्टार प्रचारक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन से बाहर किए गए हरक सिंह रावत को आखिरकार कांग्रेस ने पार्टी में शामिल कर लिया है। थोड़ी देर पहले ही हरक कांग्रेस के वॉर रूम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बहु अनुकृति गुसाईं रावत के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह दोबार से बीजेपी से शामिल हो सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आखिर में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। हालांकि हरक सिंह रावत का मामला कांग्रेस में सेट हो गया है। उनका सफर कांग्रेस में कैसा रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा। बहरहाल सभी की नजरें कांग्रेस पार्टी की 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी सूची पर टिकी है। देखना होगा कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले कितना डैमेज कंट्रोल कर पाती हैं।