अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती जल्द : शिक्षा मंत्री
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
उत्तराखंड के प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक स्तर के अशासकीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों को भरने के मद्देनजर पिछले वर्ष के आखिर में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी। इससे इन विद्यालयों में नियुक्ति की आस लगाए बैठे शिक्षित, प्रशिक्षित बेरोजगारों में नई उम्मीद का संचार हुआ था। कुछ अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति के लिए कवायद भी प्रारंभ कर दी गई थी। इस बीच प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने अप्रैल 2021 में इस नियुक्ति प्रक्रिया को रोक दिया था। अब अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया पर लगी यह रोक हटने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी थी जिस पर सम्यक विचार के बाद पुनः शुरू किया जा रहा है। पांडे ने कहा कि कोरोना की मार से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। अब अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी ताकि नौनिहालों का भविष्य निखर सके।