अमृत महोत्सव पर निकाली साइकिल रैली
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
अमृत महोत्सव के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविन्द पांडेय ने रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। बुधवार सुबह आमवाला स्थित युवा केंद्र में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रत्येक भारतवासी अमृत महोत्सव को विभिन्न आयोजनों से यादगार बनाने में जुटे हैं। इसी उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग भी युवाओं में नया जोश भरने तथा उन्हें स्वस्थ रहते हुए जीवन में नयी ऊंचाईयां छूने को प्रेरित कर रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रैली के सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साइकिल रैली आमवाला युवा केंद्र से सहस्त्रधारा, खैरी होते हुए वापस युवा केंद्र आमवाला में संपन्न हुई। विजेताओं को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। पुरुष वर्ग में नेहार नौटियाल, ऋतिक भट्ट, अमन मौर्या, महेंद्र मेहर, संजीव थापा, गंभीर सिंह चौहान, सोनम राणा, आकाश सैनी, सिद्धार्थ भाटिया, हर प्रसाद गुप्ता तथा महिला वर्ग में वंदना सिंह, अंजलि भंडारी, आस्था डोभाल, काजल पंवार, अनिशा प्रधान, सलोनी थापा, तनूजा धामी, विश्व धीमान व डॉली विजेता रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरुस्कार विजेता मिहिर पंत और सर्वश्रेष्ठ सहयोगी साइकिलिस्ट विमल डबराल रहे।
इस अवसर पर निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जीएस रावत, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती, जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश ममगाईं, वीआई पीसी पांडेय, बीओ रविंद्र फोनिआ, विनीता नौटियाल, मनोज कापड़ी, रविंद्र भंडारी, अनूप बिष्ट, राजीव रावत,आदेश डबराल मौजूद थे।