‘अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा’: राजनाथ सिंह

पिथौरागढ़। दक्षिण भारतीय फिल्म ‘पुष्पा’ का जादू सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुमाऊँ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीएम सरल हैं, सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है। आजकल एक फिल्म की चर्चा खूब हो रही है। फिल्म का नाम है पुष्पा। पुष्कर सुनकर कांग्रेस उनको केवल फ्लावर समझ रही है। अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी। यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, 9 व 10 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार

दरअसल कुमाऊं की दो विधानसभा सीटों गंगोलीहाट और जागेश्वर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड को बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया। लेकिन जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्य के स्टेटस को वापस ले लिया गया था। जब 2014 में दोबारा बीजेपी केंद्र में आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। उसके बाद उत्तराखंड को स्पेशल कैटेगिरी राज्य घोषित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भाजपा है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात कर रही है। कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां घर का साथ, खुद का विकास, सबपर अविश्वास और अकेला प्रयास के सहारे चुनाव लड़ रही हैं। उन्होँने कहा कि कांग्रेस तो उत्तराखंड में नेता घोषित नहीं कर पा रही है। हमने तो सीएम धामी को जनता के बीच चेहरा बनाकर भेजा है। कांग्रेस में अंदर-अंदर चिंगारी सुलग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घर को आग लगी है तो घर के चिराग से ही लगी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.