SDG Index 2024-25
एसडीजी इंडेक्स 2023-24

उत्तराखंड के छह विद्यालयों को मिलेगी मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। राज्य स्थापना दिवस पर इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 के तहत उत्कृष्ट विद्यार्थियों, विद्यालयों, प्रधानाचार्यो/ प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।इसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार श्रेणी में इंटरमीडिएट के 3 विद्यालयों तथा हाई स्कूल के 3 विद्यालयों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन रेस कोर्स में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार और परिषदीय परीक्षा 2021 के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को चुना गया है। उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार की इंटरमीडिएट श्रेणी में 3 विद्यालय चुने गए हैं। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संधीपुर हरिद्वार प्रथम, आईपी इंटर कॉलेज लक्सर हरिद्वार द्वितीय, केएमएसबी हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी पिथौरागढ़ तृतीय स्थान पर है। इन्हें मुख्यमंत्री ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। इसी वर्ग की हाई स्कूल श्रेणी में ग्लोरियल हाई स्कूल डीडीहाट पिथौरागढ़ प्रथम स्थान पर, एनएमवीआईसी भागीरथी पुरम टिहरी गढ़वाल द्वितीय स्थान पर व जीनियस पब्लिक स्कूल पुरोला उत्तरकाशी तीसरे स्थान पर हैं। इन्हें भी मुख्यमंत्री ट्रॉफी दी जाएगी।

वहीं परिषदीय परीक्षा 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाना है। इसके तहत इंटरमीडिएट वर्ग में उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों से 6 छात्रों का चयन किया गया है। इनमें एसबीएस एमबीआईसी श्रीकोट चमियाला टिहरी के छात्र अभिषेक रावत को पहली रैंक पाने के लिए 21000 रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप मिलेगी। जबकि एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली की छात्रा सिमरन नेगी और जीएमपीआईसी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के आदर्श भट्ट को दूसरी रैंक पाने के लिए 15-15 हज़ार रुपए की धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। तीसरी रैंक पाने वाले एसवीएमआईसी डाकपत्थर देहरादून के रोहित कुमार गुप्ता व बीवीएसपीएस बौराड़ी नई टिहरी के हिमांशु रतूड़ी और एसके जेएमआईसी नानकमत्ता उधम सिंहनगर के संदीप कौर को 11-11 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।

हाई स्कूल श्रेणी में एसबीएमआईसी सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की छात्रा शिवि त्यागी एसएचडीबीवी वीएमआईसी मुंसियारी पिथौरागढ़ के छात्र हिमांशु राणा व इसी विद्यालय के छात्र होशियार सिंह सहित तीनों को पहली रैंक पाने के लिए पंद्रह 15-15 हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। दूसरी रैंक पाने के लिए आदर्श एचएसएस मानकपुर आदमपुर हरिद्वार के छात्र वंश, एचएसडीबीवीवीएमआईसी मुंस्यारी पिथौरागढ़ के भारत सिंह व होलीट्रिनिटी हाईस्कूल लाल कुआं नैनीताल की छात्रा अनुष्का अग्रवाल को 11-11 हजार रुपए के पुरस्कार राशि से नवाजा जाएगा। तीसरी रैंक पाने वाले 4 छात्र छात्राओं जिनमें एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र आलोक भंडारी, एसआरपीएसएसवीएम अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग की छात्रा गरिमा व इसी विद्यालय की छात्रा जय श्री और एसजीवीएमआईसी पिथौरागढ़ की छात्रा लक्ष्मी खरायत को 8-8 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीएस नेगी की ओर से उत्तराखंड के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस सम्बंध में पत्र जारी किया गया है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को संबंधित छात्र छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सुबह 9 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। छात्र-छात्राओं को आवास व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिलों को पूर्व में जानकारी देने को कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…